सट्टेबाज संजय अग्रवाल के घर ईडी ने डाली रेड; लॉकर में मिला 3.50 किलो सोना!

क्रिकेट और टेनिस सट्टा कारोबारी संजय अग्रवाल के बैंक लॉकर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 3.36 करोड़ का विदेशी मार्क सोना और अन्य ज्वेलरी जब्त की है। गुरुवार को ईडी ने अपने अधिकारिक बयान में बताया है कि संजय अग्रवाल के पास से सोना बरामद हुआ है। ईडी ने कहा- इंदौर ने अवैध क्रिकेट, टेनिस सट्टेबाजी के मामले में आरोपी संजय अग्रवाल के बैंक लॉकर पर 7 जनवरी को तलाशी अभियान चलाया गया था। तलाशी अभियान के दौरान संजय अग्रवाल के लॉकर से विदेशी मार्का वाले 3.50 किलोग्राम सोने के सिल्लियां और 750 ग्राम के आभूषण बरामद किए गए। इनकी कीमत करीब 3.36 करोड़ रुपये है।
पुलिस के बाद ईडी
उज्जैन पुलिस ने अवैध सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ किया था। इसका मुख्य सरगना पीयूष चोपड़ा था। ईडी ने इस मामले में दिसंबर में पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में 5 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था। पहली कार्रवाई में ईडी ने 31 लाख रुपए जब्त किए थे। साथ ही 8 करोड़ रुपए निवेश की राशि भी फ्रीज की थी।। इसके बाद मंगलवार 8 जनवरी को को बैंक लॉकर की तलाशी ली।
कांग्रेस नेता के घर पर भी की थी छापामारी
पीयूष चोपड़ा से पूछताछ के दौरान इंदौर के कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के साथ कनेक्शन बताया था। इस कनेक्शन के सामने आते ही गोलू अग्निहोत्री के घर पर भी छापामारी की कार्रवाई की गई थी। जांच एजेंसियों को कांग्रेस नेता गोलू के घर से दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी मिले थे।
