बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे फिल्म अभिनेता तुषार कपूर!

Screenshot (527)

मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर के दरबार में फिल्म अभिनेता तुषार कपूर शनिवार को दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने गर्भगृह की दहलीज से बाबा महाकाल का पूजन का आशीर्वाद लिया। इसके बाद में नंदी हाल में बैठकर बाबा का ध्यान लगाते हुए नजर आए।

बता दें कि सभा मंडप में विराजमान वीरभद्र और मां अन्नपूर्णा माता का भी उन्होंने आशीर्वाद लिया। मीडिया से चर्चा में तुषार कपूर ने कहा कि उन्हें उज्जैन आने का मौका पहली बार मिला है और उन्होंने आज बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं। उसके बाद एक अलग ही एनर्जी का अनुभव उन्हें यहां पर हुआ है। उन्होंने बाबा से विश्व कल्याण और सबके लिए सुख शांति समृद्धि की कामना की है।

उन्होंने बताया कि आज मैं भाग्यशाली हूं, जो मुझे इतनी विशाल और शक्तिशाली जगह पर आने का मौका मिला है। आपको बता दें कि तुषार कपूर आज एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे थे। इसी के चलते सबसे पहले उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और फिर वह कार्यक्रम में शामिल हुए।