MP; कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर पहुंच गए शिवराज, जानें वजह?

Screenshot (526)

केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान इन दिनों भोपाल प्रवास पर हैं। शनिवार को शिवराज सिंह चौहान अचानक पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के आवास उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंचे। जीतू पटवारी से मुलाकात के बाद शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से मुलाकात की। इस दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई सीनियर नेता मौजूद थे। शिवराज सिंह चौहान और जीतू पटवारी के बीच हुई मुलाकात के बाद राज्य की सियासत में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। हालांकि यह मुलाकात किसी भी तरह से सियासी नहीं है।

जानकारी के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान जीतू पटवारी को अपने बेटों की शादी का निमंत्रण देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान को मीडियाकर्मियों ने घेर लिया लिया। जीतू पटवारी के गेट में पूर्व कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने स्वागत किया और फिर उन्हें लेकर गए। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या मुलाकात हुई इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

कृषि मंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और जीतू पटवारी के बीच बंद कमरे में चर्चा भी हुई। हालांकि ये क्लियर नहीं हुआ है कि बंद कमरे में दोनों के बीच राजनीतिक चर्चा हुई या फिर अन्य किसी मुद्दे पर दोनों नेताओं ने चर्चा की। हालांकि इस मुलाकात को लेकर सियासी अटकलों का बाजार गर्म है।

जीतू पटवारी से मुलाकात करने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद थीं। दिग्विजय सिंह को उन्होंने शादी में शामिल होने का न्यौता दिया।