उज्जैन; पैदल जा रहे वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, मौत!

Screenshot (235)

निमार्णाधीन हास्पिटल में सुपरवाइजर का काम कर रहे वृद्ध की बाइक खराब होने पर बस से उज्जैन लौटने के बाद पैदल घर जाते समय मुल्लापुरा रोड़ पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। महाकाल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया तैय्यबी मोहल्ला केडी गेट निवासी 57 वर्षीय मोयद सैफुद्दीन हुसैन इंगोरिया में सुपरवाइजर का काम करते थे। वह बाइक से इंगोरिया गए थे। गुरुवार शाम बाइक खराब होने पर बस से आए और मुल्लापुरा के समीप उतर गए। वहां से पैदल घर जा रहे थे। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

बिलोटीपुरा कमरी मार्ग निवासी मोय्यद हुसैन पिता सैफुद्दीन इंगोरिया में बन रहे आई हास्पिटल में सुपरवाइजर का काम करते थे। उनके दामाद अब्देअली ने बताया कि मोय्यद हुसैन बाइक से इंगोरिया गए थे। वहां बाइक खराब हो गई तो बस में बैठकर उज्जैन लौटे और मुल्लापुरा में बस से उतरने के बाद पैदल घर की तरफ आ रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।राहगिरों ने एम्बुलेंस से उन्हें चरक अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब्देअली ने बताया कि दुर्घटना को आसपास के लोगों ने देखा था जिनका कहना है कि कोई बाइक चालक मोय्यद हुसैन को टक्कर मारकर गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।