उज्जैन में वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला; 45 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज!

Screenshot (528)

उज्जैन: उज्जैन जिले से 45 किलोमीटर दूर माकड़ौन थाना क्षेत्र के गुराड़िया गुर्जर गांव के लोगों ने वन विभाग के गश्ती दल पर जानलेवा हमला कर दिया. ग्रामीणों ने डंडे और पाइप से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. साथ ही उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

उज्जैन वन क्षेत्र में लगातार हो रही थी मवेशियों की घुसपैठ

वन विभाग की गश्ती टीम को लगातार शिकायत मिल रही थी कि इलाके में मवेशी छोड़कर वन्य भूमि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. शिकायत की जांच के लिए उज्जैन के वनरक्षक और उनकी टीम मौके पर पहुंची थी.

वनरक्षक लोकेश राठौर ने घटना की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया जब टीम ने गुराड़िया गुर्जर गांव में मवेशियों को रोकने का प्रयास किया तो विनोद गुर्जर, ईश्वर सिंह और नीलेश भैरव उर्फ मुकेश समेत लगभग 45 अन्य ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला कर दिया. विनोद और उसके साथियों के उकसावे पर आरोपियों ने लोहे की पाइप और डंडों से हमला किया.

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

वनरक्षक लोकेश राठौर की शिकायत पर माकड़ौन थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. आरोपियों पर आईपीसी की नौ धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया पुलिस ने घटना के सभी आरोपियों की पहचान कर ली है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.