राष्ट्रपति, पीएम मोदी और अमित शाह महाकुंभ में लगाएंगे आस्था की डुबकी; जानिये कौन कब जायेगा प्रयागराज!

देश में इस समय महाकुंभ का योग है. इसमें श्रद्धालुओं के साथ-साथ तमाम बड़ी हस्तियां पहुंच रही हैं. इस बीच खबर है कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को प्रयागराज पहुंचेंगी. इसके साथ ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बारे में कहा जा रहा है कि उनका एक फरवरी को संगम में डुबकी लगाने का कार्यक्रम है. इसे लेकर प्रशासन अभी तैयारी शुरू कर दी है.
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले महीने की पांच तारीख को महाकुंभ में पहुंचने की खबर है. हालांकि, इन सभी के दौरे को लेकर आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गई है. पीएम मोदी की इस संभावित यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा और कार्यक्रमों में शामिल होने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि उनके इस दौरे के लेकर कार्यक्रम भी तय किया जा चुके हैं.
वह कई मंचों पर इस पावन अवसर का जिक्र कर चुके हैं. उन्होंने पिछले दिनों अपने चर्चित रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भी इसका जिक्र किया था. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह के बार में चर्चा है कि वह 27 फरवरी को महाकुंभ का दौरा करेंगे.
