कुम्भ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक की हुई मौत!

मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 30 ग्राम नादन टोला के पास प्रयागराज के महाकुंभ से कटनी जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वहीं पुलिस को भी सूचना दी गई। ग्रामीणों की सहयोग से रेस्क्यू कर सभी घायलों को बाहर निकाला गया। वहीं मृतक का मर्ग कायम कर शव को मोर्चरी शिफ्ट करवाया गया है। घटना देर रात 9 बजे की बताई जा रही है।
कार चालक शनि राय ने जानकारी देते हुए बताया कि कार में सभी दोस्त महाकुंभ से नहाकर कंदवारा जिला कटनी जा रहे थे। तभी नेशनल हाइवे 30 ग्राम नादन टोला के पास सामने गाय आ गई, जिसको बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और चारो चक्का ऊपर हो गए। इस घटना में राहुल कुशवाहा निवासी कंदवारा की मौत हो गयी।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद अमरपाटन थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू कर अभी घायलों को बाहर निकाला। इसके साथ ही मृतक के शव को मोर्चरी शिफ्ट करवाया है। वहीं आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।
