उज्जैन: पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अंगारेश्वर की शरण में, किया विशेष पूजन अर्चन!

Screenshot (580)

मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मंगलवार के विशेष संयोग पर श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर भगवान का विशेष पूजन अर्चन करने पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान श्री अंगारेश्वर का आशीर्वाद लिया। अंगारेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी पंडित मनीष उपाध्याय ने बताया कि पूर्व गृहमंत्री वह भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा आज भगवान श्री अंगारेश्वर का पूजन अर्चन करने के लिए मंदिर में आए थे। जहां उन्होंने मंदिर में होने वाली विशेष लाल पूजा के साथ ही भगवान श्री अंगारेश्वर को भात भी अर्पित की है। इस पूजन अर्चन के बाद उन्होंने भगवान श्री अंगारेश्वर का आशीर्वाद लिया और उनकी सवारी मेड़ पर भी जल अर्पित करने के साथ गुलाब के फूल चढ़ाएं।

पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा काफी धार्मिक है जो की देवदर्शन करने के लिए धार्मिक नगरी उज्जैन आते ही रहते हैं। आज भले ही वह अंगारेश्वर महादेव मंदिर में पूजन अर्चन दर्शन करने पहुंचे है लेकिन इसके पूर्व कई बार श्री महाकालेश्वर मंदिर श्री मंगलनाथ मंदिर पर भी पूजन कर आशीर्वाद लेने आ चुके हैं।

6 बार से लगातार विधायक रह चुके है नरोत्तम मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो मध्य प्रदेश सरकार के ग्रह, विधि, जेल व संसदीय कार्य मंत्री हैं। वे भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। वे 6 बार से लगातार विधायक हैं व दतिया से राज्य विधानसभा के लिए चुने जा चुके हैं। उन्होंने (एम.ए और पी.एच.डी) की पढ़ाई की। 1998 में जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से पी.एच.डी की है।

3दिन पहले मिली है यह बड़ी जिम्मेदारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा को भी जिम्मेदारी मिली है। बता दें, नरोत्तम मिश्रा को इससे पूर्व पार्टी उत्तर प्रदेश, बंगाल, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंप चुकी है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी और दिल्ली को उसकी नई सरकार मिल जाएगी।