उज्जैन; महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती में आज से मोबाइल प्रतिबंधित, जानें वजह!

गुरुवार 23 जनवरी से महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती करने आने वाले श्रद्धालुओं के मंदिर में मोबाइल ले जाने पर पूर्णत प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब श्रद्धालुओं को भस्म आरती देखने के लिए पहले अपने मोबाइल श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के पास जमा करवाने होंगे, उसके बाद ही वे भस्म आरती देख पाएंगे।
भस्म आरती में मोबाइल ले जाने पर श्रद्धालुओं के लिए प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध लगाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने के साथ ही यहां पर रील भी शूट करते हैं। महाकाल मंदिर परिसर हो या फिर महाकाल लोक श्रद्धालु इन स्थानों पर फिल्मी गानों में रील बनाते हैं और खुद की पब्लिसिटी के लिए इन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर अपलोड भी करते हैं। जिससे इन लोगों को भले ही प्रसिद्धि मिलती हो लेकिन इससे श्री महाकालेश्वर मंदिर की प्रतिष्ठा जरूर धूमिल होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासक अनुकूल जैन ने गुरुवार से भस्म आरती में श्रद्धालुओं द्वारा मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
याद रहे कि महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने मंदिर परिसर और महाकाल लोक में बनाई जाने वाली रील को लेकर कड़ी आपत्ति ली थी और कहा था कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु इस स्थान को धार्मिक स्थल तो समझते हैं लेकिन कुछ श्रद्धालुओ ने इसे पर्यटन स्थल भी समझ लिया है। यही कारण है कि यहां भगवान की प्रतिमाओं के सामने फिल्मी गानों पर रील बनाई जाती है जो कि गलत है।
निर्देशों का सख्ती से करवाया जाएगा पालन
महाकालेश्वर मंदिर के सुरक्षा ओएसडी जयंत राठौड़ ने बताया कि भस्म आरती में मोबाइल ले जाने पर 23 जनवरी से प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसका पालन गुरुवार सुबह से करवाया जाएगा। इसके लिए पहले श्रद्धालुओं की अनुमति चेक की जाएगी और फिर उनके मोबाइल सुरक्षा गार्ड्स के साथ ही मंदिर समिति जमा करेगी जो उन्हें भस्म आरती के बाद वापस किए जाएंगे।
