Bhopal: खेलते हुए गर्म तेल की कढ़ाई में गिरा 2 साल का बच्चा, इलाज के बाद मौत!

download (2)

भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित संस्कार मैरिज गार्डन में गर्म तेल की कड़ाही में गिरने से दो साल का बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। घटना सोमवार रात करीब 11 बजे के आसपास की है। गंभीर रूप से झुलसे मासूम को परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, वहां इलाज के दौरान अगले ही दिन मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस के अनुसार शिव नगर छोला निवासी राजेश साहू इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी हैं। उनके दो बेटे थे। बड़ा बेटा आरू 7 साल का है, जबकि छोटा बेटा 2 साल का अक्षांश था।

सोमवार को संस्कार मैरिज गार्डन में उनके रिश्तेदार की सगाई थी। वे परिवार के साथ सगाई में शामिल होने गए थे। रात करीब 11 बजे परिवार के सभी लोग खाना खा रहे थे। इस बीच अक्षांश खेलते हुए मैरिज गार्डन में किचन में रखी गर्म तेल की कड़ाही तक पहुंच गया और गर्म तेल में गिर गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे कढ़ाई से बाहर निकाला। उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। अक्षांश को पास ही स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, वहां मंगलवार सुबह इलाज के दौरान अक्षांश की मौत हो गई। पुिलस के मुतािबक यह साफ तौर पर परिजनों की लापरवाही है।

गर्दन के नीचे पचास फीसदी जल गया था मासूम

कड़ाही में गिरने के बाद तत्काल उसे बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन तब तक अक्षांश का गले से नीचे का हिस्सा पचास फीसदी तक झुलस गया था। निजी अस्पताल में अक्षांश को मृत घोषित करने के बाद भी परिजन को विश्वास नहीं हो रहा था। वह उसे लेकर चूनाभट्टी स्थित दूसरे अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टर ने बताया कि अक्षांश की मौत हो चुकी है।