उज्जैन में एक्टिव हुआ ‘बंटी-बबली गैंग’, चोरी करते सीसीटीवी में हो गए कैद!

उज्जैन जिले के नानाखेड़ा स्थित ट्रेजर बाजार के सामने बैंक ऑफ इंडिया महानंदानगर ब्रांच के सामने से देर रात एक मोटरसाइकिल से बैटरी चोरी की अजीबोगरीब वारदात सामने आई है। यह वारदात इसीलिए अजीबोगरीब है क्योंकि इसे एक महिला और एक पुरुष ने मिलकर अंजाम दिया है। पहले इन लोगों ने इस मोटरसाइकिल की रेकी की और बाद में मौका मिलते ही गाड़ी से बैटरी चुराकर फरार हो गए। बैटरी चुराने वाले यह महिला-पुरुष वैसे तो काफी शातिर थे, लेकिन घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में यह वारदात कैद हो गई है, जिसके आधार पर अब नानाखेड़ा थाना पुलिस इन चोरों का पता लगाएगी।
पूरा मामला नानाखेड़ा थाना क्षेत्र का है। गुजरात गैस लिमिटेड कंपनी में ड्राइवर का काम करने वाले राजा शील निवासी बंगाली कॉलोनी, उज्जैन पल्सर क्रमांक एमपी 13 डीएन 0801 से रोजाना ट्रेजर बाजार के सामने बने ऑफिस पर जाते हैं। यहां वे अपने बॉस की फोर व्हीलर गाड़ी चलाते हैं। मंगलवार को भी वह ऑफिस पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी पल्सर ऑफिस के सामने ही खड़ी की थी। लेकिन रात को लगभग 8 बजे बिना नंबर की गाड़ी से एक महिला-पुरुष, जो बंटी-बबली की तरह नजर आ रहे थे, वहां पहुंचे। उन्होंने कुछ देर रुकने के बाद गाड़ी में लगी बैटरी चुराई और इसे अपने साथ लाए बैग में रखकर गायब हो गए।
पल्सर गाड़ी से बैटरी चोरी होने की जानकारी तब लगी जब ड्राइवर राजा ने रात को 10:30 बजे अपनी गाड़ी चालू करने का प्रयास किया और वह चालू नहीं हुई। जब घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो फुटेज में बैटरी चोरी करते हुए महिला-पुरुष नजर आए। ड्राइवर राजा शील ने बताया कि गाड़ी से बैटरी चोरी होने की शिकायत नानाखेड़ा थाना पुलिस को कर दी गई है। साथ ही उन्हें बैटरी चोरी करने का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवा दिया गया है, जिससे इन चोर बंटी-बबली को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
फिर सक्रिय हो गए बंटी-बबली
लगभग तीन माह पहले नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में ही गाड़ियों से बैटरी चुराने वाले बंटी-बबली का काफी आतंक था। इन लोगों ने लगभग आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर गाड़ियों से बैटरी चुराई थी। लेकिन लोटस शोरूम के बाहर से बैटरी चुराते समय यह बंटी-बबली सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। जिसके बाद इस प्रकार की वारदातों पर कुछ रोक जरूर लगी थी, लेकिन अब यह बंटी-बबली फिर से गाड़ियों से बैटरी चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
कई लोग नहीं लिखवाते रिपोर्ट
बंटी-बबली द्वारा गाड़ियों से बैटरी चोरी करने के शिकार कई लोग हो चुके हैं। लेकिन ज्यादातर लोग बैटरी चोरी होने की घटना को गंभीर नहीं मानते। यही कारण है कि कई लोगों ने गाड़ियों से बैटरी चोरी होने की शिकायत तक थाने में दर्ज नहीं करवाई। इसी वजह से चोर बंटी-बबली का हौसला बढ़ा और उन्होंने अब तक कई वारदातों को अंजाम दे दिया है।
