भोपाल में अपर मुख्य सचिव के घर घुसा चोर; पुलिस ने शुरू की जांच!

भोपाल। हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित चार इमली में अपर मुख्य सचिव के घर चोरी की नीयत से बदमाश घुस गया। घर में मौजूद रिश्तेदार ने उसे ललकारा तो बदमाश मौके से भाग निकला। घटना के समय अपर मुख्य सचिव परिवार सहित बाहर थे। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन उच्च शिक्षा विभाग में पदस्थ हैं। वह चार इमली स्थित शासकीय आवास में रहते हैं। पिछले दिनों एसीएस परिवार के साथ शहर से बाहर गए थे।
आवास पर उनके एक रिश्तेदार और गनमैन था। मंगलवार-बुधवार की रात अज्ञात बदमाश उनके बंगले में घुस गया और खिड़की से बेडरूम में ताका-झांकी करने लगा। आहट होने पर घर पर मौजूद रिश्तेदार ने उसे ललकारा तो वह मौके से भाग निकला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट लिए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
