शिवपुरी में 12वीं के छात्र ने ट्रेन से कटकर दी जान; टीचर पर प्रताड़ना के आरोप!

Shivpuri-student-suicide-train-video-gwalior-750x466

शिवपुरी में ट्रेन से कटकर जान देने वाले 12वीं के छात्र की गुरुवार को मौत हो गई। सुसाइड से पहले उसने मोबाइल में कुछ वीडियो बनाए। इसमें टीचर पर प्रताड़घ्ना के आरोप लगाए। उसने सरकार और पुलिस से अपील करते हुए कहा कि पढ़ाई के सिस्टम को सुधारा जाए, नहीं तो मेरे जैसे कई और बच्चे मरेंगे।

घटना बुधवार शाम 6 बजे कोलारस रेलवे स्टेशन की है। छात्र ट्रेन की पटरी पर लेट गया। ट्रेन की तीन से चार बोगी उसके ऊपर से गुजर गई। ट्रेन को रोककर बोगी के नीचे से उसे बाहर निकाला गया। छात्र को गंभीर हालत में ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जानकारी के मुताबिक, कोलारस के लोधी मोहल्ले में कहने वाले 12लीं कक्षा के छात्र 17 वर्षीय बंटी पुत्र नंदकिशोर धाकड़ ने बीते रोज खुदकुशी के लिए ट्रेन के आगे लेट गया था। ट्रेन की टपेट में आने से उसके सिर में गहरी चोट आई थी, जिसके बाद पहले उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे ग्वालियर रेफर किया गया।
इधर, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस छात्र को मोबाइल से एक वीडियो मिला, जो आत्महत्या की नीयत से ट्रेन के सामने आने से ठीक पहले का था। बताया जा रहा है कि छात्र अपने शिक्षक विनोद सिकरवार द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहा था। साथ ही सरकार से भी गुहार लगा रहा है कि ‘वो शिक्षा के सिस्टम को सुधारे वरना उस जैसे न जाने कितने बच्चे बिना कारण मारे जाएंगे।’

पीएम के बाद परिजन को सौंपा शव

इलाज के दौरान हुई छात्र की मौत के बाद जीआरपी पुलिस ने मामला कोलारस पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा लिया है और शव छात्र के परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं, अब इस मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

टीचर पर शराब पिलाने के आरोप

वीडियो में छात्र ने कहा कि टीचर सिकरवार छात्रों को दारू पिलाना सिखाता है। उसने मुझे भी एक बार बीयर पिलाई थी। उसने कई छात्रों का जीवन खराब कर दिया। छात्र ने कहा कि वह टीचर के स्कूल में ही पढ़ता है। इसी के चलते उसी के यहां ट्यूशन पढ़ने जाना पड़ता है। ट्यूशन न जाने पर वह नंबर काट लेने की धमकी देता है।