MP; एंबुलेंस में महिला ने बच्ची को जन्म दिया; जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ!

Screenshot (605)

मध्यप्रदेश के आगर मालवा में शनिवार की रात एक महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया, जिसका प्रसव एंबुलेंस स्टाफ ने सुरक्षित तरीके से करा दिया।

शनिवार की शाम आगर मालवा जिले के ग्राम खजुरी चोपड़ा की रहने वाली वर्षा पति गणेश को प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी। इसके बाद उन्होंने एंबुलेंस को कॉल किया। प्रसव पीड़ा से ग्रसित महिला को अस्पताल लेने के लिए मौके पर एंबुलेंस पहुंची, लेकिन जिला अस्पताल आगर लाने के दौरान रास्ते में ही महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी, जिसके बाद एंबुलेंस स्टाफ ईएमटी प्रकाश कुंभकार और पायलट संजय विश्वकर्मा ने महिला की सुरक्षित तरीके से डिलीवरी करवाई और उसे लेकर रात में जिला अस्पताल आगर मालवा पहुंचे, जहां जच्चा बच्चा को एडमिट किया गया है।

एंबुलेंस टीम रात करीब 8 बजे मां और नवजात बच्ची को लेकर जिला अस्पताल आगर पहुंची, जहां दोनों को भर्ती किया गया। डॉक्टर्स ने जांच के बाद मां और बच्ची दोनों को स्वस्थ बताया है। एंबुलेंस स्टाफ की समयानुकूल कार्रवाई और पेशेवर दक्षता की सभी ने सराहना की।