उज्जैन में प्रभारी मंत्री टेटवाल करेंगे ध्वजारोहण, विद्यार्थियों की होंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

Screenshot (607)

उज्जैन के दशहरा मैदान में रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होगा। कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ध्वजारोहण करेंगे।

समारोह में कला पथक द्वारा मध्य प्रदेश गान प्रस्तुत किया जाएगा। मंत्री टेटवाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन करेंगे। परेड दल द्वारा हर्ष फायर किया जाएगा। कार्यक्रम में 32वीं एनएसएस प्लाटून, जिला बल पुरुष और महिला प्लाटून दल, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर और जूनियर, नेवल प्लाटून, एनएसएस प्लाटून और रेडक्रॉस के दलों मार्चपास्ट में भाग लेंगे।

प्रभारी मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और लोकतंत्र सेनानियों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान करेंगे। विद्यार्थियों ने पीटी और मलखंब का प्रदर्शन कर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। समारोह में जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहेंगे।