जबलपुर में जुआ खेलने को लेकर हुआ बवाल; खूनी लड़ाई में 4 लोगों की मौत, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में तिमरी गांव में चार लोगों की हत्या कर दी गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पाटन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नूनसर इलाके में तिमरी गांव में जुआ खेलने को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हुआ था, सोमवार को इनमें से एक पक्ष के लोग गांव की ही दुकान पर चाय पी रहे थे।
तभी जुआ खेलने के आरोपी परिवार ने उन पर चाकू से हमला कर दिया और चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। मृतकों में दो सगे भाई कुंदन पाठक और चंदन पाठक समेत उनके चचेरे भाई समीर और अनिकेत दुबे शामिल हैं। छोटू और विपिन नाम के युवक घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।
इस घटना की सूचना पर कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गए थे। परिजनों का कहना है कि पप्पू साहू ,संजू साहू ,कालू साहू, मनोज साहू सहित अन्य लोगों ने चाकू से हमला किया है। जुआ खेलने से मना करने पर यह विवाद हुआ था।
सामने आई पुरानी रंजिश
मृतक परिवार के परिजन अखिलेश दुबे ने बताया कि साहू परिवार के लगभग 12 लड़के हथियार लेकर टूट पड़े और इन लोगों ने अनिकेत, कुंदन, चंदन और समीर दुबे की हत्या कर दी। वहीं दो लोग इसमें से घायल हुए हैं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटनाक्रम के पीछे जुआ शराब मुख्य वजह मानी जा रही है। हालांकि इन दोनों ही परिवारों की रंजिश पुरानी चली आ रही थी, लेकिन इस मामले में पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने उनकी शिकायत पर पहले ही कार्यवाही करके जुआ बंद करवा दिया होता तो यह घटना नहीं घटती।
