MP; पुरानी दुश्मनी में 12वीं के छात्र की थार गाड़ी से कुचलकर हत्या!

मध्यप्रदेश के भिंड के रौन कस्बे में 12वीं के छात्र शिव रावत उर्फ लकी की थार गाड़ी से कुचलकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार इस हत्या की वजह छात्रों के बीच की छह महीने पुरानी रंजिश है। मृतक अपनी मां का इकलौता बेटा था।
घटना 26 जनवरी की दोपहर करीब 3:30 बजे की है। लकी अपने दोस्तों समर प्रताप और देवेश के साथ बाइक पर जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार थार गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में लकी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।
पुलिस जांच में पता चला है कि 6 महीने पहले लकी का स्कूल के छात्रों हर्ष चौरसिया और सुमित राजावत से झगड़ा हुआ था। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनों को स्कूल से निकाल दिया था। इस बात की खुन्नस रखते हुए सुमित और उसके दोस्तों ने लकी से बदला लेने की योजना बनाई। उन्होंने ग्वालियर से 4500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से थार गाड़ी किराए पर ली और उसकी नंबर प्लेट हटा दी। 26 जनवरी को आरोपियों ने लकी और उसके दोस्तों को बहाने से बुलाया और कहासुनी के बाद तेज रफ्तार थार से उन्हें कुचल दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
लकी अपनी मां कविता रावत का इकलौता सहारा था। उनके पति की 8 साल पहले जयपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। कविता रावत सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं और अपने बेटे के साथ मामा के घर में रहती थीं। पुलिस ने मामले में सुमित राजावत, हर्ष चौरसिया और राम राजावत को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली है। आरोपियों पर हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। रौन थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि यह पूरी घटना पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा थी। आरोपियों ने बदला लेने के लिए यह क्रूर कदम उठाया।
मृतक के रिश्तेदार विश्वास रावत ने बयान में कहा कि, लकी हमारी आंखों का तारा था। जिसने यह किया, उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। थाना प्रभारी रौन ने बताया- आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की पूरी जांच की जा रही है। दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।
