ग्वालियर में 7 साल के मासूम पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, सिर से पैरों तक लगे 107 टांके!

download (3)

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में डॉग बाइट की अब तक की सबसे डरावनी घटना सामने आई है. यहां 7 साल के एलकेजी में पढ़ने वाले मासूम बच्चे पर अचानक सड़क के कुत्तों ने हमला कर दिया. मूलतः पन्ना का रहने वाला बच्चा रविकांत पटेल मंदिर जा रहा था जब 3 से 4 स्ट्रीट डॉग्स ने उसपर हमला कर दिया. ये घटना सचिन तेंदुलकर रोड स्थित सारदा बालराम आवासीय स्कूल की है.

जानकारी के मुताबिक पन्ना जिले का 7 साल का रवि ग्वालियर के गोविंदपुरी स्थित शारदा बाल आश्रम में रहकर पढ़ाई करता है. वह आश्रम परिसर में ही खेल रहा था. तभी वहां घूम रहे चार से पांच कुत्तों ने घेर लिया. उसने कुत्तों को देखा तो भागने की कोशिश की, लेकिन कुत्तों ने उसे दबोच लिया और उसके शरीर को बुरी तरह नोच डाला. हमले से घबराए रवि जोर-जोर से चीखता रहा, लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी. इस दौरान कुत्तों ने उसे लहूलुहान कर दिया और जबड़ों में दबोचकर घसीटने लगे. इतने में आश्रम के कर्मचारियों की नजर पड़ी तो वे फौरन मदद के लिए आए और कुत्तों को भगाया.

हमले में मासूम रवि के शरीर पर कुल 17 गहरे जख्म हुए हैं. 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टर्स किसी तरह रवि की जान बचा सके. बच्चे के जख्मों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसके शरीर पर कुल 107 टांके लगाए गए हैं. इलाज के लिए मासूम को जयारोग्य अस्पताल समूह के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मासूम रवि की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.