छतरपुर में बाइक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलटा डीजे वाहन, एक युवक की मौत!

b6c02d45-b9a2-46cc-be31-87a93c074308_1737974515427

छतरपुर में एक सड़क हादसे में 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। सोमवार दोपहर को नौगांव थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उत्तर प्रदेश के कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुडेरी निवासी विश्वनाथ अहिरवार (15) और सुरेंद्र अहिरवार रविवार को छतरपुर के कैडी गांव में एक चौक समारोह में डीजे बजाने गए थे। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे वापसी के दौरान लुगासी के पास एक बाइक को बचाने के प्रयास में उनका डीजे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल है।

ग्राम कैंड़ी के गोविंद कुशवाहा ने बताया कि चौक समारोह में डीजे को बुलाया गया था। डीजे वाहन विश्वनाथ पिता मुन्ना अहिरवार 20 वर्ष एवं सुरेन्द्र पिता दिल्ला अहिरवार 18 वर्ष निवासी मुड़ारी थाना कुलपहाड़ सवार थे।

कार्यक्रम उपरांत डीजे जब वापस जा रहा था तभी दोपहर करीब 12 बजे लुगासी के पास बाइक को बचाने के चक्कर में डीजे अनियंत्रित होकर पलट गया। डीजे की चपेट में आने से विश्वनाथ अहिरवार 20 वर्ष की मौत हो गई। जबकि सुरेन्द्र अहिवार गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें पुलिस और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।