MP; जीतू पटवारी की कार को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, बाल-बाल बचे!

Screenshot (632)

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी गुरुवार को सीहोर के पास एक सड़क हादसे में बाल बाल बच गए. दरअसल. उनकी कार को इंदौर से भोपाल जाते समय सीहोर के पास एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दुर्घटना हो गई. हालांकि, उन्होंने एक्स पोस्ट पर जानकारी दी है कि ईश्वर की कृपा से मैं, मेरा पूरा स्टाफ और ट्रक ड्राइवर सुरक्षित हैं. इस दुर्घटना में कोई जनहानी नहीं हुई है.

उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में अपने चाहने वालों के बारे में लिखा है, “आप सभी की शुभचिंताओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद! आप सभी अपना प्यार और आशीर्वाद इसी तरह बनाए रखें.”

एमपी कांग्रेस ने अपने एक्स पोस्ट में बताया है ​कि यह घटना इंदौर-भोपाल हाईवे पर लसूड़िया परिहार के  फंदा टोल के पास सुबह करीब 10:30 बजे की है. गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई.

घटना के समय जीतू पटवारी इंदौर से भोपाल प्रदेश कांग्रेस के शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र जीतू पटवारी के वाहन को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. प्रदेश अध्यक्ष और उनका स्टाफ सुरक्षित है. सभी की जान बाल-बाल बच गई.

एमपी कांग्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, “एमपी कांग्रेस अध्यक्ष की सुरक्षा को लेकर पार्टी बीजेपी सरकार से पूर्व में भी आग्रह कर चुकी है. एमपी कांग्रेस ने एक बार फिर प्रदेश सरकार से अपील की है कि इस दिशा में जरूरी कदम उठाए जाएं.”