इंदौर; दोस्ती करने से मना करना छात्रा को पड़ा भारी, युवक ने किया चाकू से हमला!

इंदौर में छात्रा के गले पर युवक ने चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पूरा मामला सांवेर क्षेत्र का है। घायल की शिकायत पर और परिजनों के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी युवक करीब तीन साल से उसे परेशान कर रहा था और अब उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के सांवेर थाना क्षेत्र का है जहां एक छात्रा सरकारी कॉलेज में पढ़ती थी और उसके साथ एक अमन नाम का लड़का पढ़ाई करता था। वह उससे दोस्ती भी करना चाहता था पर वह उस बात पर ध्यान नहीं देती थी। उसके बाद छात्रा एक अन्य कॉलेज में पढ़ने चली गई तब भी वह युवक दोस्ती करना चाहता था। छात्रा के नजरअंदाज करने पर अमन शेख ने उसकी गर्दन व शरीर के अन्य जगहों पर चाकुओं से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इस मामले में जांच अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि छात्रा के ऊपर उसी के साथ पूर्व में पढ़ने वाले अमन शेख नाम के युवक ने चाकू से हमला किया है। वह पहले साथ में पढ़ते थे और उसके बाद अभी छात्रा किसी दूसरे कॉलेज में पढ़ रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
