महाकुंभ भगदड़ में MP के 5 श्रद्धालुओं की मौत, CM मोहन यादव ने मुआवजा राशि बढ़ाई!

download (6)

प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में करीब 30 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इन मृतकों में मध्यप्रदेश के भी 5 लोग शामिल हैं। इसकी जानकारी खुद सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके दी है।

सीएम मोहन यादव ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुए अत्यंत पीड़ादायक हादसे में मध्यप्रदेश के अब तक पांच श्रद्धालुओं की मृत्यु की पुष्टि हुई है। सभी पांच श्रद्धालुओं की असमय दुखद मृत्यु पर परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि 2-2 लाख से बढ़ाकर 4-4 लाख करने के निर्देश करता हूं। दुःख की इस घड़ी में हमारी सरकार शोकाकुल परिजनों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।

इन लोगों ने गंवाई जान

मृतकों में भोपाल के बृजमोहन शर्मा, नर्मदापुरम के उमेश सराठे, छतरपुर की हुकुम लोधी, रायसेन के मोहनलाल अहिरवार और शीला सोनी शामिल हैं।

30 लोगों की हो चुकी मौतें

यूपी की योगी सरकार ने जानकारी दी है कि महाकुंभ में हुई भगदड़ में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 60 के आसपास लोग घायल हुए हैं। 25 मृतकों के शव की पहचान कर ली गई है। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है।