उज्जैन से वाराणसी जा रही बस नर्मदापुरम हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी, 24 यात्री घायल!

भोपाल-नर्मदापुरम हाईवे पर कल देर रात उज्जैन से वाराणसी जा रही यात्री बस पलट गई। हादसे में करीब 24 यात्री घायल हो गए, जिन्हें नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक यात्री बस के पीछे से आ रही कार के ड्राइवर ने अचानक कट मारकर ओवरटेक करते हुए बस के सामने आ गई, जिसे बचाने के क्रम में बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया।
लोगों ने पुलिस को बताया कि वो बस के पीछे-पीछे ही चल रहे थे, तभी अचानक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्होंने तुरंत बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को निकाला। हादसा होने के बाद कार में सवार तीन लोग निकलकर भाग गए। इनमें एक युवती भी थी। हादसे में घायल हुए यात्रियों को नोवल अस्पताल, सागर हॉस्पिटल और एम्स में भेजा गया है। इस बस एक्सीडेंट में घायल हुए बस में सवार यात्री राजेश ने बताया कि वह सीहोर से रीवा जाने के लिए बस में बैठे थे। बस भरी हुई थी। बस में जगह न होने के कारण मैं और दो लोग ड्राइवर केबिन में बैठकर सफर कर रहे थे। तभी बहुत तेज रफ्तार में क्रेटा कार ने ओवरटेक किया। उसे बचाने की कोशिश में बस डिवाइडर से टकरा गई। टकराने ने बाद बैलेंस बिगड़ा और 50 मीटर दूर जाकर पलट गई। बस पलटने के बाद कुछ लोग आए, जिन्होंने बस के दरवाजे तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला। मैं देख रहा था कि बहुत सी सवारियां खून से लथपथ थीं। किसी की मौत नहीं हुई।
