माघ पूर्णिमा पर महास्नान जारी, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से की जा रही पुष्पवर्षा; CM योगी कर रहे निगरानी!

images (73)

माघी पूर्णिमा के पुण्य योग का श्रीगणेश होते ही संगम तट पर घंटा-घड़ियाल और शंखनाद के साथ 44 घाटों पर महास्नान शुरू हो गया है। आस्था की डुबकी लगाने वाले हर-हर गंगे, हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ अमृतपान को संगम में समाने लगे। सरकारी अनुमान के मुताबिक, माघ पूर्णिमा पर 2.5 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। फिलहाल संगम तट पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

संगम में माघ पूर्णमा पर महास्नान जारी है। लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। मेला क्षेत्र में व्यवस्था के लिए 15 जिलों के डीएम, 20 आइएएस व 85 पीसीएस अफसर ड्यूटी में तैनात। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 4 बजे से वार रूम से निगरानी कर रहे हैं। उनके साथ डीजी प्रशांत कुमार भी मौजूद है।