MP; पत्नी और सास की बेरहमी से पिटाई, पति ने सड़क पर बरसाए डंडे…

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना घटी. यहां एक सनकी दामाद ने अपनी पत्नी और सास-सुसर के साथ बेरहमी से मारपीट की. तीनों की लाठी-डंडों से पिटाई की. यह घटना सिविल थाना क्षेत्र के बूढ़ा गांव की है. दामाद द्वारा सास-ससुर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लाठी-डंडों से बेरहमी से मारा-पीटा
बच्चों को वापस लाने के लिए रोहिणी के माता-पिता बूढ़ा गांव पहुंचे थे. वहां बात करने के दौरान दामाद महेश रजक, उसके भाई अमर रजक, मां कली रजक और पिता रामबग्स रजक ने मिलकर लाठी-डंडों, लात-घूंसों से मिथिला रजक और उनके पति लल्लू रजक पर हमला कर दिया. इस दौरान रोहिणी को भी बेरहमी से पीटा गया.
इस मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे पीड़ितों को बेरहमी से पीटा जा रहा है. मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. महेश रजक, अमर रजक, कली रजक और रामबग्स रजक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
ससुराल में बेटी को प्रताड़ित किया गया
मिथिला रजक ने बताया कि उनकी बेटी रोहिणी शादी के बाद से ही ससुराल में प्रताड़ना झेल रही थी, लेकिन माता-पिता की इज्जत के चलते वह चुप रही. अब जब हदें पार हो गईं तो मजबूरी में उन्हें अपनी बेटी और नातियों के लिए आगे आना पड़ा. यह घटना न केवल परिवारिक कलह का एक दुखद उदाहरण है, बल्कि समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा को भी उजागर करती है.
