नर्मदापुरम में तेज रफ्तार कार का एक्सीडेंट, 3 दोस्तों की मौत, शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे वापिस!

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में भीषण हादसा हो गया। बुधवार रात दो बजे तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक घायल है। सूचना पर पुलिस पहुंची। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। हादसा इटारसी रोड पर नवोदय विद्यालय पंवारखेड़ा के सामने हुआ।
पुलिस ने मृतकों की पहचान
जानकारी के अनुसार सभी दोस्त नर्मदापुरम साईं कृष्णा रिसोर्ट में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। हादसे में सागर नवलानी, सूरज आहूजा, संदीप मूलचंदानी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं संस्कार अंदानी घायल हो गया। जिसका इलाज निजी अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना ज्यादा भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
