पूर्व सीएम ने बेटे की हल्दी में पत्नी संग किया जबरदस्त डांस, विडियो वायरल!

Shivraj-Singh-Chauhan-3

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं। वायरल वीडियो में शिवराज सिंह का खुशनुमा अंदाज आपके गालों को गुदगुदा देगा। छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की शादी की रस्मों में शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना सिंह बेहद खुश नजर आ रहे है। बॉलीवुड के प्यार भरे गाने पर दोनों के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। साथी ही केंद्रीय मंत्री अपनी पत्नी के लिए गाना गाते हुए भी नजर आ रहे हैं। गाने के बोल थे, ‘जनम-जनम का साथ है हमारा-तुम्हारा ।

बता दें कि 14 फरवरी को शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान शादी के बंधन में बंधने वाले है। इससे पहले शादी की कई रस्में हुई, जिसकी तस्वीरें सामने आई है। पूर्व सीएम ने अपने एक्स अकाउंट से छोटे बेटे की हल्दी रस्म की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि, ‘विवाह में हल्दी की रस्म का विशेष महत्व है। आज(बुधवार) परिवार की सभी सौभाग्यवती मातृशक्ति एवं वरिष्ठ परिजनों ने बेटे कुणाल के आरोग्य, ऐश्वर्य और मंगलमय वैवाहिक जीवन हेतु विधिपूर्वक हल्दी लेपन की रस्म संपन्न की। हल्दी लेपन के उपरांत बुआ ने शुभ रक्षा सूत्र कंगन डोरा बांधकर आशीर्वाद प्रदान किया। समस्त कार्यक्रम मधुर संगीत, हर्षोल्लास और परिजनों की स्नेहमयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।’