MP के सिंगरौली में मालगाड़ी से सफाई कर्मचारी की मौत!

सिंगरौली जिले में अदाणी पावर के गजरा बहरा स्थित कोल यार्ड में रविवार सुबह करीब 9 बजे हादसा हो गया। यहां 55 वर्षीय सफाई कर्मचारी ददुल सिंह की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई।
ददुल सिंह रेल पटरियों से कोयले की डस्ट हटा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही मालगाड़ी को वह नहीं देख पाए और उसकी चपेट में आ गए। देवसर एसडीओपी राहुल सिंह सैयाम के अनुसार, मृतक कर्मचारी मां तारा प्राइवेट लिमिटेड का वर्कर था। यह कंपनी अदाणी पावर से कोयला लोडिंग और अनलोडिंग का कॉन्ट्रैक्ट पर काम करती है।
सूचना मिलते ही प्रशासन और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के परिवार को सरकारी मदद के अलावा, मां तारा प्राइवेट लिमिटेड ने तत्काल 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी है। कंपनी ने मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भी आश्वासन दिया है।
सिंगरौली में यह दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले 14 फरवरी को एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद आगजनी की घटना भी सामने आई थी।
