सीएम मोहन यादव ने किया 41,000 लोगों को नौकरी देने का दावा…

images (3)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुताबिक राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें जापान, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, चीन सहित विश्व भर के देशों के उद्योगपति प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुताबिक रीजनल इन्वेस्टर कॉन्क्लेव के दौरान मध्य प्रदेश को चार लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं. अब ग्लोबल इंवेस्टर समिट में बड़े पैमाने पर निवेश की अपार संभावना है. मुख्यमंत्री के मुताबिक पीएम मित्र पार्क में कंपनियों के माध्यम से 10500 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं. इस निवेश के आधार पर 41,000 लोगों को रोजगार मिलेगा.

धार में बन रहा है पीएम मित्र पार्क

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुताबिक धार में 2160 एकड़ भूमि पर पीएम मित्र पार्क बन रहा है. इस मित्र पार्क में बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएगी, जिससे बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा.

टेक्सटाइल की दुनिया में मध्य प्रदेश बना बड़ा हब

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के मुताबिक मध्य प्रदेश दुनिया में ऐसा प्रदेश है जहां पर 24% कॉटन का उत्पादन होता है. इसी प्रकार यदि देश के नक्शे पर देखा जाए तो 43% का कॉटन देश में मध्य प्रदेश उत्पादक के रूप में अग्रणी है. इसी तरह टेक्सटाइल निवेश के लिए भी मध्य प्रदेश बड़ा हब बन रहा है. एमपी में 1300 एकड़ लैंड बैंक उपलब्ध है, जहां पर टेक्सटाइल शुरू हो सकते हैं.