MP; डिप्टी सीएम के बयान से लाडली बहनों को लगा तगड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

images (3)

मध्य प्रदेश की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट आया है। इसे सुनते ही लाडली बहनों को तगड़ा झटका लग गया है। अपने खातों में हर महीने आने वाली 1250 रुपए की राशि का इंतजार कर रहीं इन महिलाओं के चेहरे उदास हो गए हैं। दरअसल डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा है कि राज्य के बजट में लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

बता दें कि कुछ दिन पहले देवास में हुए एक आयोजन में लाडली बहना योजना की 21वीं किस्त के 1250 रुपए जमा कराने से पहले सीएम मोहन यादव ने राशि बढ़ाने का बड़ा ऐलान किया था। इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कहा था कि जल्द ही लाडली बहना योजना की राशि बढा़ई जाएगी। हालांकि उन्होंने ये नहीं कहा था कि किस्त की 1250 रुपए की राशि में कितने रुपए का इजाफा किया जाएगा।

अब डिप्टी सीएम का बयान- फिलहाल बजट में राशि बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं

लाडली बहना योजना की 1250 रुपए की किस्त की राशि को बढ़ाने को लेकर एमपी के राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी अक्सर बनी रहती है। विपक्ष ताक में रहता है कि कब लाडली बहना योजना को लेकर मोहन सरकार को घेरा जाए। इस बीच अब डिप्टी सीएम का बयान सुनकर लाडली बहनें हैरान हैं।

दरअसल, उन्हें हर महीने उम्मीद रहती है कि इस बार उनके खातों में सीएम 1250 रुपए नहीं बल्कि, उससे ज्यादा की राशि किस्त के रूप में जमा कराएंगे। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर प्रदेश के वर्तमान मुखिया डॉ. मोहन यादव कई बार ऐलान कर चुके हैं कि जल्द ही लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाई जाएगी। लेकिन अब लाडली बहनों का ये इंतजार और लंबा हो गया है। फिलहाल राज्य सरकार इस योजना की राशि नहीं बढ़ाने वाली।
इसकी पुष्टि डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कर दी है। उन्होंने कहा है कि राज्य के बजट में लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश में जो योजना चल रही है, वह जारी रहेगी। इससे साफ हो गया है कि इस साल 2025 में लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि ही जमा की जाएगी। बता दें कि डिप्टी सीएम ने एमपी बजट की चर्चा के दौरान मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए ये बात कही।