ग्वालियर; 17 साल की नाबालिक से पडोसी युवक ने किया रेप, मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार!

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से रेप का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां 17 साल की नाबालिक को पड़ोस में रहने वाले युवक ने बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाने में की। इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।
ग्वालियर के करहैया थाना क्षेत्र की घटना
यह पूरी घटना ग्वालियर के करहैया थाना क्षेत्र की है, जहां 17 वर्षीय नाबालिग को पड़ोस में रहने वाले युवक ने धोखे से मिलने के लिए बुलाया और एक सूने घर में बंधक बना उसके साथ रेप किया और फिर मौके से फरार हो गया। इसके बाद नाबालिग किसी तरह घर पहुंची और पूरी दस्ता परिजनों को बताई। जिसके बाद घरवाले पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए आरोपी आकाश सेन को गिरफ्तार कर लिया। वही मामले मे आगे की जांच की जा रही है।
