MP; सीप नदी में कूदकर युवक ने की आत्महत्या, वजह कर देगी हैरान!

राजस्थान के बारां जिले से आए 35 साल के युवक ने सोमवार दोपहर करीब 12 बजे श्योपुर में बंजारा डैम के पास सीप नदी में कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान मोनू नायक के रूप में हुई, जो कांचरी थाना अंता, बारां (राजस्थान) का निवासी था। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि मोनू की पत्नी और बच्चे काफी दिनों से अलग रह रहे थे, जिसके चलते वह तनाव में था।
मोनू अपने पिता काड़ूलाल नायक के साथ रामनगर माखना खेड़ली में रिश्तेदार के यहां ठहरा हुआ था। वह रिश्तेदार की बाइक लेकर सीप नदी के पुल पर पहुंचा। वहां बाइक खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। बचाव कार्य में नगर पालिका श्योपुर की जेसीबी मशीन का भी सहयोग लिया गया। लगभग डेढ़ घंटे बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया। कोतवाली पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। कोतवाली पुलिस फ़िलहाल मामले में आगे की जांच कर रही है।
