MP; शादी से चार दिन पहले ही लडकी ने की आत्महत्या, दूल्हे पर दहेज मांगने का आरोप!

Screenshot (43)

नीमच जिले के गांव कराडिया महाराज में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शादी से चार दिन पहले होने वाली दुल्हनियां ने आत्महत्या कर ली। आरोप है कि ससुरालवालों ने दहेज में सोने की चेन की मांग की जिसके चलते युवती ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी है।

कराडिया गांव की रहने वाली प्रमिला कुंवर उर्फ टीना पिता मानसिंह (19) ने सोमवार को मेकअप रूप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। टीना की 22 फरवरी को शादी थी और राजस्थान के छोटीसादडी के पास धामनिया निवासी लोकेंद्रसिंह से रिश्ता तय हुआ था। घर में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी और पत्रिका भी छपवा दी गई थी, लेकिन अचानक शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मंगलवार को पीएम के बाद टीना का शव परिजनों को सौंपा गया।

आत्महत्या का कारण भी हर किसी को हैरत में डालने जैसा है, परिजनों की मानें तो दूल्हा लोकेंद्र सिंह लगातार मोबाइल कॉल के जरिए दहेज में सोने की चेन और नारियल देने की मांग कर रहा था, क्योंकि मृतिका के परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, ऐसी स्थिति में उसने यह कदम उठा लिया।

परिजन शादी की पत्रिका गांव-गांव में वितरित कर रहे थे, वहीं दुल्हन ने शादी के ठीक चार दिन पहले अपनी जान दे दी। टीना के भाई की शादी 20 फरवरी को थी, इसके बाद उसकी शादी। दुल्हन-दूल्हे को हल्दी लगना शुरू हो गई थी। ऐसे में यह दर्दनाक घटना होने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।