MP; रीवा में खूनी ट्रक ने ली 4 लोगों की जान!

रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनकुइयां के मरहा मार्ग के पास मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां मिट्टी लोड हाइवा ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गी। वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा-सेमरिया रोड पर मरहा गांव के पास सुबह करीब 10.30 बजे एक तेज रफ़्तार ट्रक ने दो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से बाइक में सवार 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। फ़िलहाल पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फरार ट्रक चालक की तालश की जा रही है।
एक्सीडेंट में इनकी हुई मौत
इधर, घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दो अलग अलग बाइक में सवार होकर 5 लोग घर जा रहे थे। उसी दौरान बनकुइयां के मरहा मार्ग के पास मिट्टी से लोड हाइवा ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। इधर, पुलिस ने मृतकों की पहचान आशीष साकेत, शिव बहादुर साकेत, सागर साकेत और आशिक साकेत के रूप में की है।
