PM मोदी ने MLA, मंत्री और सांसदों के साथ की बैठक, सवा दो घंटे तक की चर्चा; बोले – व्यवहार में विनम्र रहें सभी

Screenshot (68)

इन्वेस्टर्स समिट से एक दिन पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेन्शन सेंटर में भाजपा सांसद, विधायक और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. ढाई घंटे तक चली बैठक में पीएम मोदी ने विधायकों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट और चुनाव जीतने के टिप्स दिए. बैठक के बाद बाहर निकले बीजेपी सांसदों और विधायकों ने बैठक को शानदार बताया.

बैठक खत्म होने के बाद बाहर निकले नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी की बात सुनी और सहज, सरल होकर लोगों की सेवा करने और योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने को कहा. साथ ही पीएम ने ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच रहने और विकास कार्य करते रहने की सलाह दी.

पीएम ने विकास को लेकर किया सवाल

बैठक में पीएम मोदी ने विधायकों से पूछा की वे अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए क्या कर रहे हैं. पीएम के इस सवाल के जवाब में आलोट के विधायक चिंतामणी मालवीय, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा और छतरपुर विधायक ललिता यादव समेत 5-6 विधायकों ने ही जबाव दिया.

पर्सनालिटी डेवलपमेंट के दिए टिप्स 

पीएम मोदी ने विधायकों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट के भी टिप्स दिए. पीएम ने कहा कि विधायक खुद के व्यक्तित्व का विकास करेंगे तो क्षेत्र का विकास हो सकेगा. उन्होंने कहा कि विधायक अपने क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में रहे और उनसे फीडबैक लेते रहें. उन्होंने कहा कि फीडबैक लेने से भविष्य की योजनाओं को बनाने में सहूलियत होती है.

‘विधानसभा में तैयारी के साथ जाएं’

पीएम मोदी ने विधायकों से कहा कि विधानसभा में वह सभी तैयारी के साथ जाएं. विधायक जब पूरी तैयारी के साथ बोलते हैं तो अधिकारी प्रभावित होते हैं. ऐसा करने वाले विधायक अपनी अलग पहचान बनाते हैं. इससे क्षेत्र में काम करवाना आसान होता है. जब क्षेत्र का विकास होता है चुनाव में जीत दर्ज करना आसान हो जाता है.