दमोह में रिश्वत लेते ASP का स्टेनो गिरफ्तार; लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई!

दमोह जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के स्टेनो त्रिलोक कुमार अहिरवार को लोकायुक्त सागर की टीम द्वारा शुक्रवार की शाम 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस मामले में लोकायुक्त सागर के निरीक्षक बीएम द्विवेदी ने बताया कि दमोह के देहात थाना अंतर्गत ग्राम इमलाई में अनुमति लेकर मुरम की खदान चलाने वाले सुमित सोनी निवासी ग्राम भोरासा थाना दमोह देहात वर्तमान निवास फुटेरा वार्ड 4 के द्वारा अनुमति लेकर खदान का कार्य प्रारंभ किया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के स्टेनो त्रिलोक सिह द्वारा एक सप्ताह पूर्व उन्हें लगातार फोन कर बुलाया गया और कहां कि आपके द्वारा खदान का जो संचालन किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस में पैसे लगेंगे। तब सुमित सोनी द्वारा कहा गया कि मैं तो नियम से अनुमति लेकर यह कार्य कर रहा हूं तो स्टेनो का कहना था कि खदान वैध हो या अवैध पुलिस को पैसा लगता ही है और उसके द्वारा 40 हजार रुपये महीने की मांग की गई थी। इस पर 30 हजार रुपये महीने में सौदा तय हुआ था। तीन दिन पूर्व पांच हजार रुपये दे दिए गए थे और शेष 25 हजार रुपये बाद में देने की बात तय हुई थी।
सुमित सोनी द्वारा इस बात की शिकायत लोकायुक्त सागर में किए जाने पर लोकायुक्त की टीम ने इस बात को योजना बद्ध तरीके से प्रथम चरण में रिकॉर्डिंग किए जाने के बाद शुक्रवार की शाम शहर के होमगार्ड ग्राउंड के फुटपाथ पर सुमित सोनी द्वारा स्टेनो को 25 हजार की शेष राशि दी गई। स्टेनो द्वारा यह राशि अपनी गाड़ी में रखवा ली और सुमित को यह कहते हुए रवाना कर दिया कि अब तुमसे कोई भी पुलिस का अधिकारी कर्मचारी नहीं बोलेगा। यदि कोई परेशान करे तो मुझे फोन करना, लेकिन जैसे ही त्रिलोक द्वारा इस राशि को हाथ में लिया तो तत्काल ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ कर कोतवाली ले गई और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की।
