उज्जैन; कब्रिस्तान में चोरी.. पुलिस भी हैरान; तांत्रिक क्रिया की आशंका!

उज्जैन जिले से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है, जहाँ की खाचरोद तहसील मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम डोडिया में देर रात कुछ लोग एक कब्रिस्तान से लगभग दो साल पुराने दफन शव को निकालकर ले गए। सुबह जैसे ही मुस्लिम समाज के लोगों को जानकारी मिली, उन्होंने चांपाखेड़ा पुलिस चौकी पर सूचना दी।
सूचना पर खाचरोद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाय पुलिस बल के साथ डोडिया के कब्रिस्तान पहुंचे और मौका मुआयना किया। जांच में पाया गया कि पहले एक कब्र को खोदा गया, लेकिन उसमें खोदने में परेशानी आने पर दूसरी कब्र को निशाना बनाया गया। इस दूसरी कब्र में पटिये लगे थे, जिसे पैरों की तरफ से मिट्टी हटाकर और पटिया निकालकर शव को निकाल लिया गया।
थाना प्रभारी नलवाय द्वारा लगभग एक किलोमीटर तक क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमें थोड़ी दूरी पर एक बबूल के नीचे कफन का कपड़ा मिला और थोड़ा आगे एक पैर की हड्डी भी बरामद हुई। थाना प्रभारी नलवाय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला तांत्रिक क्रिया से जुड़ा हुआ लग रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। आरोपी कोई भी हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
