सागर में SDM कार्यालय का कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार!

1200-675-23642933-thumbnail-16x9-arrest

सागर: मालथौन एसडीएम कार्यालय में पदस्थ सहायक रीडर वेदनारायण यादव को शुक्रवार को ईओडब्ल्यू सागर की टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दरअसल एसडीएम के सहायक रीडर ने आवेदक महेंद्र कुमार श्रीवास्तव से उनके लंबित नामांतरण प्रकरण और जमीन से अवैध कब्जा हटाने के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.

महेंद्र ने सागर स्थित ईओडब्ल्यू एसपी कार्यालय में इसकी शिकायत की थी. ईओडब्ल्यू द्वारा शिकायत की जांच के बाद प्रकरण सही पाए जाने पर आज मालथौन एसडीएम कार्यालय में एसडीएम के सहायक रीडर वेदनारायण यादव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

क्या है मामला –

ईओडब्ल्यू एसपी कार्यालय में पदस्थ डीएसपी उमा नवल आर्य ने बताया सागर जिले के मालथौन एसडीएम कार्यालय के सहायक रीडर वेद नारायण यादव को आवेदक महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. महेंद्र ने रीडर वेदनारायण यादव द्वारा लंबित नामांतरण और अवैध कब्ज़ा हटाने संबंधी प्रकरण के निराकरण के लिए पचास हजार की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत पेश की थी.

शिकायत के सत्यापन में रिश्वत की मांग की पुष्टि होने पर आरोपी सहायक रीडर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. आवेदक की सूचना पर ईओडब्ल्यू सागर टीम ने आरोपी सहायक रीडर वेदनारायण को आवेदक से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

एक साल से लंबित थे प्रकरण

डीएसपी उमा नवल आर्य ने बताया कि आवेदक महेन्द्र कुमार की मालथौन तहसील के ग्राम झोलसी में कृषि भूमि है. कृषि भूमि से संबंधित नामांतरण और अवैध कब्जा हटाने का प्रकरण एसडीएम कार्यालय में लगभग एक वर्ष से लंबित है. प्रकरण के निराकरण के लिए रिश्वत मांगी गई थी.