MP; डिलीवरी के बाद महिलाओं ने खोई याददाश्त, डॉक्टर भी हैरान; हॉस्पिटल में मचा हड़कंप!

मध्य प्रदेश के रीवा स्थित गांधी स्मृति चिकित्सालय के गायनी विभाग में डिलीवरी के बाद महिलाओं की याददाश्त चली गई. वे अपने परिवार के सदस्यों को भी नहीं पहचान पा रही हैं. इस वाक्ये से चिकित्सक भी हैरान हैं. अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. महिलाओं का डॉक्टरों की देखरेख में उपचार चल रहा है. उनमें से तीन की हालत सामान्य बताई जा रही.
गांधी स्मृति चिकित्सालय के गायनी विभाग में पांच महिलाओं का सिजेरियन हुआ था. ऑपरेशन के बाद उनको नार्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन प्रसूताओं को होश ही नहीं आया. काफी देर तक जब महिलाएं बेसुध रहीं तो परिजनों की भी चिंता बढऩे लगीं. कुछ समय बाद महिलाओं को होश आया, लेकिन वे अपने परिजनों को नहीं पहचान पा रही थीं. यह देखकर परिजन भी घबरा गए. आनन-फानन में अस्पताल में स्टाफ को इसकी जानकारी दी.
दो महिलाओं की हालत ज्यादा खराब
खबर लगते ही पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. अस्पताल अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा सहित अन्य चिकित्सकों ने वार्ड में पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली और उक्त महिलाओं को समुचित उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. दो की हालत काफी ज्यादा खराब बताई जा रही है.
दवाइयों का रिएक्शन होने की आशंका
प्रसव के बाद महिलाओं की यह स्थिति किन कारणों से बनी, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. प्रारंभिक जांच में महिलाओं को दी गई किसी दवाई का रिएक्शन होने की संभावना चिकित्सकों द्वारा व्यक्त की जा रही है. हालांकि गड़बड़ी कहां पर हुई, इसमें किसकी लापरवाही थी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल चिकित्सक भी महिलाओं को जल्द स्वस्थ करने का प्रयास कर रहे हैं.
