MP/टीकमगढ़; इस मामले में भाजपा नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

download

टीकमगढ़ शहर के कान्हा होटल में नाबालिग से दुष्कर्म हुआ था। इस मामले में तीन दिन पूर्व पुलिस कोतवाली ने दो आरोपियों पर मामला दर्ज किया था। मामले की विवेचना की गई तो पता चला कि होटल कन्हा पैलेस जो भाजपा नेता संजू यादव का है, घटना स्थल वही था। इसके बाद पुलिस लगातार संजू यादव की तलाश कर रही थी। लेकिन वह पुलिस को चकमा दे रहे थे।

सोमवार दोपहर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई से मिलने पहुंचे। जैसे ही मिलकर बाहर निकले तो कोतवाली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की विवेचना की जा रही है और कार्रवाई के बाद ही मीडिया को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि भाजपा नेता और होटल संचालक संजू यादव को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर से गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से उनका एक मोबाइल और एक स्कॉर्पियो कार को जब्त किया गया है।

समाज ने किया था विरोध

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जब कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था तो इस मामले को लेकर पीड़िता की समाज ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर के प्रदर्शन किया था और पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले से अवगत कराया था। पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद ही इस मामले में कोतवाली पुलिस में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। होटल का नाम आने के बाद से ही समाज के लोग लगातार होटल संचालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

भारतीय जनता पार्टी ने किया निष्कासित

टीकमगढ़ जिला भाजपा की अध्यक्ष सरोज राजपूत ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि संजू यादव को भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। क्योंकि वह हमेशा सुर्खियों में रहते थे और आज पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।