चैंपियंस ट्रॉफी: भारत-ऑस्ट्रेलिया में आज सेमीफाइनल मुकाबला!

images

चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक अजेय रही भारतीय टीम के सामने आज सबसे बड़ी चुनौती होगी, जब उसका मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह वही ऑस्ट्रेलियाई टीम है, जिसने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का सपना तोड़ा था। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला किसी बड़े बदले से कम नहीं होगा।

भारत ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने तीनों मुकाबले जीते। टीम ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था, लेकिन उसके बाकी दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़ गए।

भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड होंगे। हेड ने भारत के खिलाफ हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है, चाहे वह 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हो या वनडे वर्ल्ड कप फाइनल। हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 40 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी खेली थी। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को हेड को जल्द से जल्द पवेलियन भेजना होगा।

भारत की सबसे बड़ी ताकत उसके स्पिनर्स रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय स्पिन चौकड़ी ने 9 विकेट झटके थे। वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की यह चौकड़ी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रोकने के लिए तैयार है। वहीं, तेज गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी टीम की अगुवाई करेंगे।

ट्रेविस हेड को रोकना जरूरी
भारत के लिए इस मैच में सबसे बड़ी चुनौती ट्रेविस हेड को रोकने की होगी। हेड का बल्ला भारत के खिलाफ जमकर चलता है, विशेषकर आईसीसी टूर्नामेंट में वह भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान करते हैं। यह वही हेड हैं जिन्होंने 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और 2023 विश्व कप के फाइनल में शानदार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी। हेड ने अफगानिस्तान के खिलाफ 40 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए थे जो दिखाता है वह फॉर्म में हैं। हेड के खिलाफ शमी से काफी उम्मीदें होंगी।
सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है…
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलियाः जैक फ्रेजर मैकर्गक, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, स्पेंसर जॉनसन।