‘कमलनाथ पर उंगली उठी तो लाशें बिछेंगी’, छिंदवाड़ा में कांग्रेस विधायक का आपत्तिजनक बयान

Screenshot (95)

बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू की ओर से मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने सोमवार (03 मार्च) को विरोध प्रदर्शन किया. इसी दौरान पांढुरना जिले के सौसर से विधायक विजय चौरे ने आपा खोते हुए बीजेपी सांसद को चेतावनी दे दी. उन्होंने बेहद ही तीखा बयान देते हुए कहा कि अगर कमलनाथ जी के ऊपर उंगली उठेगी तो छिंदवाड़ा में लाशें बिछ जाएंगी.

उन्होंने कहा कि बंटी साहू कमलनाथ जी पर माफिया राज का आरोप लगा रहे हैं जबकि प्रदेश में पिछले 25 सालों से बीजेपी की सरकार है. एमएलए विजय चौरे ने कहा, ”मैंने वीडियो देखा. बंटी साहू कह रहे थे कि कमलनाथ के शासन के वक्त पूरा माफिया राज था. 25 साल से तुम्हारी सरकार है. माफिया राज तुम्हारी सरकार में है. सट्टा, जुआं, शराब, रेत खनन जैसे अवैध धंधे बढ़ते जा रहे है और आरोप कमलनाथ जी पर लगा रहे हो.”

‘नाना भाऊ और बंटी साहू एक ही सिक्के के दो पहलू’

कांग्रेस विधायक ने आगे कहा, ”अपने गिरेबान में झांककर देखो, रेत के डंपर चल रहे हैं. मैं तो हर जगह कहता हूं कि सौसर में नाना भाऊ और छिंदवाड़ा में बंटी साहू दोनों मिलकर रेत खाऊ. ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. इन्होंने कलेक्टर और एसपी को जेब में रखा है.”

छिंदवाड़ा में लाशें बिछाने की चेतावनी

सौसर से विधायक विजय चौरे ने चेतावनी के लहजे में कहा, ”इस मंच से मैं बताना चाहता हूं कि कलेक्टर और एसपी कान खोलकर सुन लें अगर कमलनाथ जी के ऊपर उंगली उठेगी तो सबसे पहले लाखों लोगों की लाशें छिंदवाड़ा में बिछेगी. इसका सामना करने के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता आपके साथ है. मैं आप सभी को बधाई देता हूं कि इतनी बड़ी तादात में हमारे कार्यकर्ता यहां आए. अभी तो ये अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है.”