सैलरी चाहिए तो सेक्स करना पड़ेगा; युवती ने स्पा सेंटर मालिक पर लगाए संगीन आरोप!

जबलपुर जिले के स्पा सेंटर में कार्यरत महिला कर्मचारी ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि संचालक उस पर ग्राहकों के साथ सेक्स करने का दबाव बना रहा है। पीड़ित महिला कर्मचारी ने स्पा सहित क्षेत्र में अन्य स्पा सेंटर में सेक्स कारोबार संचालित होने के आरोप भी लगाया है।
महिला कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने स्पा सेंटर में दबिश दी थी। दबिश के दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर से कुछ युवकों को अभिरक्षा में लिया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह चौथा पुल स्थित स्पा सेंटर में काम करती थी। संचालक उसकी सैलरी नहीं दे रहा है।
संचालक का कहना है कि काम करना है तो ग्राहकों से सेक्स करना होगा, तभी तुम्हें सैलरी मिलेगी। जितनी तुम्हारी सैलरी है, उतना तुम नहीं कमाती है। पीड़िता ने बताया कि क्षेत्र में संचालित अन्य स्पा सेंटर में भी सेक्स कारोबार संचालित हो रहा है।
ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि महिला कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस टीम को रॉयल स्पा सेंटर में दबिश दी थी। दबिश के दौरान कुछ युवकों को अभिरक्षा में लिया गया था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह मसाज करवाने आए थे, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। शिकायतकर्ता महिला कर्मचारी शराब के नशे में थी और उसका सैलरी को लेकर संचालक से विवाद था। स्पा सेंटर में दबिश के दौरान कोई महिला कर्मचारी नहीं मिली थी। पुलिस की दबिश के दौरान स्पा सेंटर में पांच युवतियों के होने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
