Ujjain: महाकाल की शरण में पहुंचे हनी सिंह, पूजा के बाद कहा – बड़े अच्छे दर्शन हुए!

download (2)

उज्जैन: 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख भगवान महाकाल के दरबार में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती है. जहां रोजाना लाखों भक्त बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर यो यो हनी सिंह भी उज्जैन पहुंचे. जहां महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए.

हनी सिंह ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद

सिंगर व रैपर हनी सिंह अपने क्रू मेंबर्स के साथ इंदौर से सड़क मार्ग से उज्जैन पहुंचे. मंदिर में उन्होंने गर्भगृह की चौखट से भगवान महाकाल का अभिषेक और पूजन किया. इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया और महाकाल की आरती में शामिल हुए. महाकालेश्वर मंदिर के यश पुजारी द्वारा हनी सिंह का पूजन पाठ करवाया गया.

हनी सिंह बोले- आ गया बाबा का बुलावा

दर्शन के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए हनी सिंह ने कहा “मैं 12-13 सालों से महाकाल के दर्शन करने की इच्छा रखता था, लेकिन समय और परिस्थितियां साथ नहीं दे रही थी. आज आखिरकार बाबा का बुलावा आया और मैं यहां आकर बेहद धन्य महसूस कर रहा हूं. पंडितजी ने बहुत ही सुंदर पूजा करवाई. यह अनुभव अविस्मरणीय है. जय महाकाल!. दर्शन और पूजन के बाद हनी सिंह ने इंदौर के लिए रवाना हो गए.