इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली और लगा दी तीसरी मंजिल से छलांग; इंदौर में छात्र ने किया सुसाइड!

इंदौर में बीएससी स्टूडेंट ने कॉलेज बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी कर ली। ये कदम उठाने से पहले उसने सोशल मीडिया पर लिखा – मेरे जैसा इंसान किसी का नहीं हो सकता। मैं न अच्छा बेटा बन सका, न अच्छा इंसान। इसलिए अब मैं यह कदम उठा रहा हूं।
मामला शनिवार दोपहर का है। मृतक छात्र का नाम मयूर राजपूत (उम्र 21 वर्ष) है। वह वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज में बीएससी थर्ड ईयर का छात्र था।
द्वारकापुरी थाना प्रभारी राहुल राजपूत ने बताया कि छात्र मयूर राजपूत प्रजापत नगर का रहने वाला था। वह अपने कॉलेज वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की तीसरी मंजिल से कूद गया। टीआई राजपूत के अनुसार, मयूर ने आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें उसने लिखा था कि, वह अपने करीबियों को खुश नहीं रख सका।
कॉलेज में फंक्शन में शामिल हुआ, फिर लगा दी छलांग
पुलिस के अनुसार, कॉलेज में फंक्शन चल रहा था, इसलिए मयूर शनिवार को कॉलेज गया था। वह कुछ समय तक फंक्शन में मौजूद रहा, फिर कॉलेज की छत पर चला गया। कुछ देर बाद, अन्य छात्रों ने उसे नीचे गिरा हुआ देखा। जिसके बाद तुरंत प्रशासनिक टीम को इसकी जानकारी दी।
टीआई राहुल राजपूत ने बताया कि, घटना के सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए। जिसमें छात्र नीचे गिरता दिखाई दे रहा है। प्रारंभिक जांच के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि मयूर पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था।
