सीएम ने जारी की लाड़ली बहना योजना की 22वीं किस्त, खाते में आए 1250 रुपए!

Screenshot (112)

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने महिला दिवस पर लाडली बहनों को दिया 22वीं किस्त का तोहफा दिया है।

सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर 22वीं किस्त की जानकारी दी थी। पोस्ट शेयर करते हुए सीएम ने लिखा कि,’आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ₹1250 की राशि अंतरित करूँगा। सभी लाड़ली बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई – सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की महिलाओं को बधाई देते हुए लिखा कि, ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। नारी शक्ति ही सृजन और समृद्धि की आधारशिला है। मध्यप्रदेश की सभी माताओं, बहनों और बेटियों के जीवन को खुशहाल बनाना मेरे जीवन का ध्येय है। आपके सशक्त, आत्मनिर्भर और गरिमापूर्ण भविष्य के लिए सतत प्रयास के लिए संकल्पित हूं।’