कांग्रेस के पूर्व विधायक के बिगड़े बोल, मंत्री को कहा ‘पागल’, मेयर को बताया ‘गधा’

Screenshot (113)

इंदौर की सियासत में हड़कंप मचाने वाला बयान सामने आया है. कांग्रेस के धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक अश्विन जोशी के शब्दों ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है. मंच से खुलेआम कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को ‘पागल’ बता दिया और महापौर पुष्यमित्र भार्गव को ‘गधा’. अश्विन जोशी ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ऊल-जुलूल बयान देते हैं और महापौर पूरी तरह बेकार है. इंदौर की जनता ने पढ़ा-लिखा महापौर चुना था, लेकिन अब वो किसी काम का नहीं.

अश्विन जोशी के इस बयान पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि उनका मंतव्य जो था वह सही है लेकिन शब्दों का चयन थोड़ा सा इधर-उधर हो गया. लेकिन अगर सही शब्दों में परिभाषित करें तो मैं समझता हूं कहीं ना कहीं उन्हें जो उनकी मनोदशा है इस समय कैलाश विजयवर्गीय की और महापौर की उसकी कठोर शब्दों में व्यक्त किया है, शब्दों का चयन हमें ठीक करना होगा.