सिंगरौली में पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोका तो खंभे पर चढ़ गया बाइक सवार स्टूडेंट!

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक छात्र ने पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर बिजली के पोल पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। शनिवार सुबह करीब 10 बजे सिंगरौली के जयंत चौकी क्षेत्र में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक छात्र अपने भाई के साथ बाइक से स्कूल परीक्षा देने जा रहा था। पुलिस ने उन्हें रोककर बाइक के दस्तावेज मांगे। छात्र ने बताया कि उसके पास लाइसेंस नहीं है, लेकिन उसके भाई के पास लाइसेंस है। उसने पुलिस से परीक्षा देने जाने की बात कही, लेकिन पुलिस ने उसकी कोई बात नहीं मानी और बाइक को जब्त कर लिया।
पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज होकर छात्र गुस्से में आ गया और पास के बिजली के पोल पर चढ़ गया। वहां से उसने आत्महत्या करने की धमकी देनी शुरू कर दी। यह देखकर आसपास के लोग घबरा गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोग उसे शांत कराने की कोशिश करने लगे, लेकिन वह पुलिस के खिलाफ गुस्से में चिल्लाता रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। सभी ने छात्र को समझाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे पोल से नीचे उतारा।
