भारत ने लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट जीता, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कीवियों को हराया!

moments-2025-03-09t235024453_1741544405

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट खिताब है. इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने सात विकेट गंवाकर 50 ओवर में 251 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित ने 76 रनों की कप्तानी पारी खेली.

यह भारत की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी है। इससे पहले टीम 1983 और 2011 वनडे विश्व कप, 2007 और 2024 टी20 विश्व कप और 2002, 2013 और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है। भारत इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा। उसने लगातार पांच मैच जीते।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक और टॉस जीतने में नाकाम रहे. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी और भारतीय फिरकी ने आते ही कीवी टीम पर शिकंजा कस लिया. वरुण चक्रवर्ती ने विकेट लेने की शुरुआत की फिर कुलदीप यादव और इसके बाद जडेजा ने कसी हुई गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड को 7 विकेट पर 251 रन ही बनाने दिया. कप्तान रोहित शर्मा की सॉलिड इनिंग की वजह से भारत ने मैच पर पकड़ बनाई और फिर आखिर में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने मामला निपटा दिया.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जैसा खेल दिखाया वो पिछले कुछ महीनों में नजर नहीं आया था. उन्होंने आक्रामकता तो दिखाई लेकिन सूझ बूझ भरी बल्लेबाजी के साथ विकेट भी संभाले रखा. 41 बॉल पर 5 चौके और 3 छक्के जमाते हुए फिफ्टी पूरी की और फिर आहिस्ता आहिस्ता पारी को आगे बढ़ाया. इस मैच में रोहित शर्मा की नजर में टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाने की ललक थी तो फाइनल में शतक जमाने का ख्वाब भी दिखा.

जब हिटमैन ने पूरी तरह से आंखे जमा ली थी तब एक ऐसा शॉट लगाया जिसने करोड़ो फैंस का दिल तोड़ दिया. रचिन रविेंद्र की बॉल पर आगे बढ़कर छक्का मारने की कोशिश में यह धुरंधर अपना विकेट गंवा बैठा. 83 गेंद खेलने के बाद 7 चौके और 3 छक्के को लगाकर 76 रन पर रोहित शर्मा आउट हुए. महज 24 रन से वो फाइनल के बड़े मुकाबले में शतक जमाकर इसे यादगार बनाने से चूके. जीत के साथ अगर एक सेंचुरी भी देखने को मिल जाती तो सोने पर सुहागा हो जाता. इस बात का अफसोस ना सिर्फ फैन बल्कि रोहित शर्मा को भी रहेगा.