इंदौर में वकीलों का हंगामा, टीआई को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा!

मध्यप्रदेश के इंदौर में दो वकीलों के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद वकीलों ने हंगामा कर दिया। बड़ी संख्या में वकील सड़कों पर उतर आए और परदेशीपुरा थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद वकीलों ने हाईकोर्ट चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी वकीलों से बहस हो गई। इसी दौरान वकीलों ने टीआई जितेंद्र यादव के साथ मारपीट करते हुए उनकी वर्दी पकड़कर सड़क पर घसीट दिया। वकीलों का आरोप है कि टीआई शराब के नशे में थे।
इधर, पुलिस प्रशासन ने पूरे मामले में पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए वकीलों के प्रदर्शन स्थल पर तुकोगंज समेत तीन थाने का पुलिस बल मौजूद है। इसी बीच वकीलों की मांग थी कि पुलिसकर्मियों ने भी साथी वकीलों से मारपीट की। उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाए। डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने शुरुआती जांच के बाद पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद वकीलों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया।
हाईकोर्ट के वकील अपूर्व जैन ने बताया कि हमने डीसीपी से कहा कि पुलिसकर्मियों ने भी हमारे साथ मारपीट की है। उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज होना चाहिए। अगर सोमवार तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो हम फिर से उग्र आंदोलन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे।
